मध्य प्रदेश व बिहार के 186 श्रमिकों को किया रवाना

बाहरी राज्यों के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 May 2020 11:14 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 06:09 AM (IST)
मध्य प्रदेश व बिहार के 186 श्रमिकों को किया रवाना
मध्य प्रदेश व बिहार के 186 श्रमिकों को किया रवाना

जासं, मानसा : पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार कोरोना वायरस के मद्देनजर बाहरी राज्यों के श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने का काम जारी है। इसी लड़ी के तहत आज मध्य प्रदेश और बिहार से संबंधित 186 श्रमिकों को सरकारी नेहरू मेमोरियल कॉलेज से बसों द्वारा रवाना किया गया।

सहायक कमिश्नर कम-नोडल अफसर नवदीप कुमार ने बताया कि इन 186 श्रमिकों में से 81 मध्य प्रदेश से हैं, उनको पठानकोट और 105 बिहार से संबंधित लोगों को पटियाला बसों में भेजा गया है, जहां से वह ट्रेन के द्वारा अपने घर जाएंगे।

एडीसी मानसा गुरमीत सिद्धू ने बताया कि मध्य प्रदेश और बिहार से संबंधित इल लोगों को भेजने से पहले इनकी एसडीएम मानसा सर्बजीत कौर और सरदूलगढ़ एसडीएम राजपाल सिंह के दिशा -निर्देशों में स्क्रीनिंग करवाई है। इस मौके तहसीलदार मानसा अमरजीत सिंह, जिला रोजगार दफ्तर से रविंदर सिंह, एएसएम दीपक कुमार व डॉ. वरुण मित्तल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी