कर्जमाफी के लिए निकाली रोष रैली

मजदूर मुक्ति मोर्चा की ओर से निजी फाइनांस कंपनियों व बैंकों के कर्ज माफ करवाने के लिए रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2020 11:18 PM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2020 11:18 PM (IST)
कर्जमाफी के लिए निकाली रोष रैली
कर्जमाफी के लिए निकाली रोष रैली

जासं, मानसा : बुढलाडा के गांव बच्छूआना में मजदूर मुक्ति मोर्चा की ओर से निजी फाइनांस कंपनियों व बैंकों के कर्ज माफ करवाने के लिए रैली की गई। मजदूर मुक्ति मोर्चा के नेता निक्का सिंह बहादरपुर व वरिंदर कौर ने कहा कि केंद्र की मोदी और पंजाब की कैप्टन सरकार की ओर से कोरोना महामारी के चलते देश में 23 मार्च से लगाए गए लॉकडाउन के कारण सभी कारोबार बंद हैं। ऐसे में बेरोजगार हुए ग्रामीण और शहरी मजदूर गरीबों की सरकार ने संकट के समय में भी मदद नहीं की। यही नहीं आम जनता पर टैक्स लगाया जा रहा है, जबकि अमीरों के करोड़ों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं। इस मौके अमनदीप कौर, अमरजीत कौर, मेलो कौर, राजविंदर कौर, चरनजीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी