राज्य स्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम सम्मानित

13वीं जूनियर लड़कियों की पंजाब स्टेट नेटबाल चैंपियनशिप नूर सैनिक अकादमी सरदूलगढ़ में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 10:07 PM (IST)
राज्य स्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम सम्मानित
राज्य स्तरीय नेटबाल चैंपियनशिप की विजेता टीम सम्मानित

संवाद सहयोगी मानसा: 13वीं जूनियर लड़कियों की पंजाब स्टेट नेटबाल चैंपियनशिप नूर सैनिक अकादमी सरदूलगढ़ में हुई। अव्वल आने वाली टीम को एडीसी सुखप्रीत सिंह सिद्धू ने सम्मानित किया। नेटबाल प्रमोशन एसोसिएशन मानसा के अध्यक्ष जतिदर आगरां ने बताया कि उक्त मुकाबले के बाद तेलंगाना में होने वाले मुकाबले के लिए महासचिव कुलविदर सिंह की देखरेख में प्रदेश स्तरीय ट्रेनिग कैंप का आयोजिन किया जाएगा। यहां कोच सिमरनजीत कौर, जसप्रीत सिंह, सुखप्रीत कौर भी मौजूद थे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और भविष्य में भी ऐसे ही बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। स्पो‌र्ट्स स्कूल घुद्दा के निजीकरण का विरोध, डीसी से की मीटिंग सरकारी स्पो‌र्ट्स स्कूल घुद्दा के निजीकरण के विरोध में स्टाफ सदस्यों, डेमोक्रेटिक फ्रंट पंजाब व नौजवान भारत सभा व जनतक जत्थेबंदियों की तरफ से डीसी बी श्रीनिवासन से मीटिग की गई। मीटिग में सरकारी स्पो‌र्ट्स स्कूल घुद्दा को विभाग में शामिल करने व समूह स्टाफ को विभाग में रेगुलर करने, विद्यार्थियों के लिए निश्शुल्क पढ़ाई, खाना व खेल सुविधाएं जारी रखने, स्कूल के होस्टल खोलकर विद्यार्थियों को पढ़ाई व खेलों को चालू करने, बच्चों के सभी पेपर स्कूल में लेने व वेतन जारी करने के मामले रखे गए। साथ ही डीसी दफ्तर की तरफ से सरकार को भेजी गई मांगों पर एतराज जताया गया। मीटिग के उपरांत स्टाफ सदस्यों ने बताया कि अगर सरकार व प्रशासन ने उनकी मांगें न मानीं तो प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान डीटीएफ के प्रधान रेशम सिंह, एसएसए रमसा अध्यापक यूनियन पंजाब के प्रदेश महासचिव हरजीत सिंह जीदा भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी