घग्गर दरिया में खतरे के निशान तक पहुंचा पानी, बाढ़ से निपटने को प्रशासन ने संभाली कमान

स्थानीय शहर के पास से गुजरने वाली घगर नदी का पानी 20 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 01:09 AM (IST)
घग्गर दरिया में खतरे के निशान तक पहुंचा पानी, बाढ़ से निपटने को प्रशासन ने संभाली कमान
घग्गर दरिया में खतरे के निशान तक पहुंचा पानी, बाढ़ से निपटने को प्रशासन ने संभाली कमान

विनोद जैन, सरदूलगढ़ : स्थानीय शहर के पास से गुजरने वाली घगर नदी का पानी 20 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव के लोगों में बाढ़ का खतरा सताने लगा है। घगर अभी खतरे के निशान से एक फीट नीचे है। वहीं, प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। एसडीएम सरदूलगढ लतीफ अहमद ने घगर दरिया का दौरा किया ओर घगर में फंसे घास और फुस को जेसीबी मशीन के जरिए बाहर निकलवाया। विभाग के कर्मचारी मिट्टी की बोरिया भरते नजर आए। एसडीएम सरदूलगढ लतीफ अहमद ने कहा कि प्रशासन ओर से हर स्थिति से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं । बरसात नहीं होने के कारण् घगर दरिया में पानी आने की संभावना कम है। उन्होने कहा कि एक दो दिन में स्थिति ठीक हो जाएगी ।

घगर की सफाई के समय घगर पुल पर यातायात को बंद कर दिया गया जिससे ट्रैफिक जाम हो गया ओर लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लोगों का कहना है कि ड्रेन विभाग की ओर से पहले ड्रेन की सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। जब पानी का स्तर बढ़ गया तो विभाग की नींद खुली।

शहर के फट्टे वाले पुल के दोनों ओर पानी आ जाने से रास्ता बंद हो गया, जिससे काहनेवाला,भुंदड, सरदूलगढ़ के किसानों को मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। वही, वार्ड नंबर सात के लोगों पार्षद सुखविदर सिंह सुक्खा भाऊ के सहयोग से अपने स्तर पर इस पुल के पास सफाई कर रहे है ।

chat bot
आपका साथी