बेरोजगार डीपीई अध्यापकों जताया रोष

मांगों को लेकर बेरोजगार डीपीई यूनियन द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 04:33 PM (IST)
बेरोजगार डीपीई अध्यापकों जताया रोष
बेरोजगार डीपीई अध्यापकों जताया रोष

संसू, बरेटा : मांगों को लेकर बेरोजगार डीपीई यूनियन द्वारा लंबे समय से संघर्ष किया जा रहा है। लेकिन उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। उक्त शब्द एक्शन कमेटी के नेता शाम सिंह खतरीवाला, मेजर सिंह कैंथ, सुखदेव सिंह बरेटा, डीपीई यूनियन के हरदीप सिंह मंडेर, जगसीर सिंह ने किए। उन्होंने कहा कि यूनियन द्वारा रोजगार की मांग को लेकर तीन जुलाई को संगरूर में शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला की कोठी समक्ष रोष प्रदर्शन किया था। जिला प्रशासन द्वारा जत्थेबंदी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की है, जो निदनीय है।

chat bot
आपका साथी