टीएसपीएल के मजदूर की सड़क हादसे में मौत

संस, सरदूलगढ़ : तलवंडी साबो पावर प्लांट बणांवाली (टीएसपीएल) में मजदूरी का काम रहे एक व्यक्ति की ड्यू

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Mar 2019 07:45 PM (IST) Updated:Mon, 11 Mar 2019 07:45 PM (IST)
टीएसपीएल के मजदूर की सड़क हादसे में मौत
टीएसपीएल के मजदूर की सड़क हादसे में मौत

संस, सरदूलगढ़ : तलवंडी साबो पावर प्लांट बणांवाली (टीएसपीएल) में मजदूरी का काम रहे एक व्यक्ति की ड्यूटी दौरान आते समय एक्सीडेंट दौरान मौत हो गई।

गांव बहणीवाल की सरपंच पुशपिंदर कौर ने बताया कि गांव निवासी चंनन्न सिंह (60) पुत्र मुकंद सिंह जो पिछले चार साल से तलवंडी साबो पावर प्लांट बणांवाली में काम कर रहा था। वह सुबह के समय अपनी ड्यूटी पर जा रहा था कि इस दौरान उसे एक अज्ञात वाहन ने फेट मार दी। इस दौरान मजदूर चन्नण सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

चंनन्न सिंह दे दो लड़कियां और एक लड़का है, जिसमें से एक लड़की का विवाहित है, जबकि एक लड़का और लड़की अभी कुंवारे है।

वही गांव के सरपंच सुखविन्दर कौर व गुरजंट सिंह ने कहा है कि थर्मल में काम कर रहे सभी वर्करों का बीमा होना चाहिए है। जिससे ऐसी घटना होने पर उनके परिवार को आíथक मदद मिल पाए। उन्होंने ने जिला प्रशासन और थर्मल अधिकारियों से मांग की है कि पीडित परिवार की आíथक मदद की जाए।

chat bot
आपका साथी