नशा तस्करी में 13 आरोपित किए काबू

पुलिस ने नशा तस्करी के विभिन्न मामलों में 13 आरोपितों को काबू कर छह ग्राम हेरोइन अ75 लीटर लाहन 59 बोतल अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद की है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 05:15 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 05:15 PM (IST)
नशा तस्करी में 13 आरोपित किए काबू
नशा तस्करी में 13 आरोपित किए काबू

छह ग्राम हेरोइन ,75 लीटर लाहन,59 बोतल अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद

जासं,मानसा : पुलिस ने नशा तस्करी के विभिन्न मामलों में 13 आरोपितों को काबू कर छह ग्राम हेरोइन , अ75 लीटर लाहन, 59 बोतल अवैध शराब व मोटरसाइकिल बरामद की है।

बरेटा पुलिस ने नाकेबंदी दौरान शनि कुमार व शुभम कुमार को मोटर साइकिल नंबर पीबी 31 जी 6628 व छह ग्राम हेरोइन सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। पुलिस पूछताछ दौरान उन्होंने अपने साथी अंकुश वासी बरेटा का नाम बताया है। थाना जौडकियां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी में सुंदर सिंह वासी मीयां को 25 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने कीर्तन राम वासी बुढलाडा को 11 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना बरेटा पुलिस ने विक्की सिंह वासी बरेटा को 9 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने बलविदर सिंह वासी संघा को 9 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना सरदूलगढ़ पुलिस ने हीरा लाल वासी खैरा खुर्द को 9 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। थाना भीखी पुलिस ने कौर सिंह वासी अतलां कलां को सात बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। वही थाना झुनीर पुलिस ने बलवीर सिंह वासी हीरके को सात बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया है। जबकि थाना बरेटा पुलिस ने नाकेबंदी दौरान दो मोटर साइकिल सवारों की जांच की तो उनके पास से सात बोतल अवैध शराब बरामद हुई पुलिस ने उनको काबू किया है। काबू किए गए आरोपितों की पहचान नछतर सिंह व हाकम सिंह दोनों वासी कुलरिया के रुप में हुई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर थाना बरेटा में मामला दर्ज कर कारवाई शुरु कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी