ठेका अध्यापकों ने मांग को लेकर जताया रोष

संस, सरदूलगढ़ : बलराज कॉलेज सरदूलगढ़ मे ठेका आधारित अध्यापकों की जत्थेबंदी ने अपनी मांगो को लेकर कॉल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Jan 2018 07:01 PM (IST) Updated:Fri, 19 Jan 2018 07:01 PM (IST)
ठेका अध्यापकों ने मांग को लेकर जताया रोष
ठेका अध्यापकों ने मांग को लेकर जताया रोष

संस, सरदूलगढ़ : बलराज कॉलेज सरदूलगढ़ मे ठेका आधारित अध्यापकों की जत्थेबंदी ने अपनी मांगो को लेकर कॉलेज कक्षाओं का बायकॉट कर कॉलेज के स्टाफ ने पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला से भीख मांगकर रोष जताने की धमकी देते हुए राज्य सरकार के खिलाफ धरना लगाकर रोष जताया। इस मौके पर अध्यापक नेता रु¨पदरपाल ¨सह ने कहा कि पंजाबी यूनिवर्सिटी के तहत मालवा के बड़े ग्रामीण क्षेत्र में उच्च शिक्षा दे रहे कॉलेज ग्रामीण छात्रों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। लेकिन इन कॉलजों में 75 प्रतिशत काम ठेके पर हो रहा है। जिससे कॉलजों में अपनी सेवाएं दे रहे अध्यापकों में मायूसी है। जत्थेबंदी के प्रधान ने मांग करते हुए कहा कि अध्यापकों को रेगूलर किया जाए और कैप्टन अम¨रदर ¨सह व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल द्वारा अध्यापकों से किया गया वादा निभाया जाए। उन्होंने कहा कि जब तक अध्यापकों की मांगों को पूर्ण नहीं किया जाता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी