अध्यापकों ने बोहा बस स्टैंड के सामने पुतला जलाकर मांगा एक साल का वेतन

स्कूल समिति की ओर से एक साल का वेतन जारी न करने के रोष में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहा के अध्यापकों ने सरकार और शिक्षा विकास बोर्ड के खिलाफ रोष जताया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:06 AM (IST)
अध्यापकों ने बोहा बस स्टैंड के सामने पुतला जलाकर मांगा एक साल का वेतन
अध्यापकों ने बोहा बस स्टैंड के सामने पुतला जलाकर मांगा एक साल का वेतन

जागरण संवाददाता, मानसा : स्कूल समिति की ओर से एक साल का वेतन जारी न करने के रोष में आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहा के अध्यापकों ने सरकार और शिक्षा विकास बोर्ड के खिलाफ रोष जताया। जिसके तहत समूह अध्यापकों ने बोहा बस स्टैंड के समक्ष पुतला जलाकर एक साल के वेतन की मांग की गई। इस अवसर पर अध्यापक नेता मक्खण सिंह बीर, वीरपाल कौर, रमनदीप कौर व सीमा रानी ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि एक साल के लंबे समय तक मुलाजिमों को वेतन न मिलने से उनकों अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है। नेताओं ने कहा कि स्कूलों की मैनेजमैंट घपलेबाजियों के कारण अध्यापकों को वेतन न देने से अध्यापकों का भारी नुकसान हो रहा है। अध्यापक नेता गुरप्रीत सिंह, सन्दीप कुमार और गायत्री रानी ने कहा कि यदि विभाग ने जल्दी तनख्वाह जारी नहीं की तो वह जिला शिक्षा अफसर (स) का घेराव करने मजबूर होंगे। जिसके लिए मौजूदा प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।

chat bot
आपका साथी