एसएस मित्तल स्कूल में मनाया टीचर-डे

मानसा के एसएस मित्तल नेशनल हाई स्कूल मानसा में टीचर्स-डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 04:39 PM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 04:39 PM (IST)
एसएस मित्तल स्कूल में मनाया टीचर-डे
एसएस मित्तल स्कूल में मनाया टीचर-डे

जासं, मानसा : मानसा के एसएस मित्तल नेशनल हाई स्कूल मानसा में टीचर्स-डे मनाया गया। इस अवसर पर सुबह की प्रार्थना में स्कूल मुखी ने सभी बच्चों को टीचर्स-डे के बारे में जानकारियां दी। व बताया कि इस दिन की क्या महत्ता है। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने अपने मनपसंद अध्यापकों के लिए शानदार कविताएं पढ़ी व अपने अध्यापकों को फूल भेंट किए व अच्छे-अच्छे गिफ्ट दिए। इस मौके पर स्कूल प्रिसिपल जीवन कुमार ने सभी अध्यापिकों व बच्चों को शुभकामनाएं दी।

chat bot
आपका साथी