गेहूं को गोदाम से निकाला जाए बाहर : हरपाल सिंह

पंजाब की समूह खरीद एजेंसियों की तालमेल कमेटी के नुमाइंदे और मार्कफेड मुलाजिम यूनियन के प्रदेश सरपस्त हरपाल सिंह सिद्धू और प्रधान यादविदर सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब के गोदाम में बड़ी मात्रा में भंडारण की हुई है जिसे पहल के आधार पर निकास करवाया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Jul 2019 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 23 Jul 2019 04:54 PM (IST)
गेहूं को गोदाम से निकाला जाए बाहर : हरपाल सिंह
गेहूं को गोदाम से निकाला जाए बाहर : हरपाल सिंह

संसू, बुढलाडा : पंजाब की समूह खरीद एजेंसियों की तालमेल कमेटी के नुमाइंदे और मार्कफेड मुलाजिम यूनियन के प्रदेश सरपस्त हरपाल सिंह सिद्धू और प्रधान यादविदर सिंह ने केंद्र और पंजाब सरकार से मांग करते हुए कहा कि पंजाब के गोदाम में बड़ी मात्रा में भंडारण की हुई है, जिसे पहल के आधार पर निकास करवाया जाए। उन्होंने कहा किया गेंहू बरसात की चपेट में आ गई थी ऐसे में गेंहू को लंबा समय स्टोर नहीं किया जा सकता, क्योंकि ह जल्दी खराब होनी शुरू हो जाती है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में भारी बरसात हो रही है जिसके चलते गोदाम में पड़ी गेंहू को काफी नुकसान हो सकता है। तालमेल कमेटी के हरप्रीत सिंह चहल और गगनदीप सेखो ने केंद्र और पंजाब सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार की ओर से फील्ड स्टाफ की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते फील्ड स्टाफ करोडों रुपये की चार्जशीट भुगतकर सर्विस लाभ लेने से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने मांग करते कहा कि गेहूं की निकासी जल्द से जल्द करवाई जाए। इस अवसर पर विनय कुमार वेयरहाउस, हरीश कुमार, हरविदर सिंह, रशप्रीत सिंह, मनीश धीमान के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी