नशा तस्करी के सात केस दर्ज कर पांच आरोपित दबोचे

जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात केस दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:07 AM (IST)
नशा तस्करी के सात केस दर्ज कर पांच आरोपित दबोचे
नशा तस्करी के सात केस दर्ज कर पांच आरोपित दबोचे

जासं, मानसा : जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई हुई है। जिसके तहत जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात केस दर्ज कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई करते हुए बरेटा पुलिस ने गश्त दौरान एक व्यक्ति को आठ किलो चूरा पोस्त सहित काबू किया है। काबू किए आरोपित की पहचान शमशेर सिंह वासी मंडेर के रुप में हुई। इसी तरह बोहा पुलिस ने गांव रियोंद के पास की गई गश्त के दौरान परमजीत सिंह वासी मलकों को नशे की 400 गोलियों व मोटरसाइकिल सहित काबू किया। एक अन्य मामले में सीआइए स्टाफ मानसा ने गांव बोडावाल के पास की गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जरनैल सिंह वासी बोडावाल को 100 लीटर लाहन सहित गिरफ्तार किया। वहीं थाना सदर मानसा पुलिस ने मनप्रीत सिंह वासी बप्पीआणा को नशे की 50 गोलियां रखने के आरोप में नामजद किया। आरोपित की गिरफ्तारी होना बाकी है। एक अन्य मामले में थाना सदर मानसा पुलिस ने अवतार सिंह वासी मूसा को 20 लीटर लाहन रखने के आरोप में नामजद किया फिलहाल आरोपित की गिरफ्तारी होना शेष है। इस तरह थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने शनि नामक वासी बुढलाडा को 15 बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। एक अन्य मामले में थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने जोगिदर सिंह वासी फुलूवाला डोगरा को सात बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी