रूहजीनत कौर को चुना बेस्ट वॉलंटियर

संस, जोगा : गुरुकुल अकादमी उभ्भा में स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से प्रोग्राम अफस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 05:29 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 05:29 PM (IST)
रूहजीनत कौर को चुना बेस्ट वॉलंटियर
रूहजीनत कौर को चुना बेस्ट वॉलंटियर

संस, जोगा : गुरुकुल अकादमी उभ्भा में स्कूल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से प्रोग्राम अफसर रजिन्दर कुमार के नेतृत्व में विश्व एड्स दिवस के मौके पर समागम करवाया गया। प्रिंसिपल हरप्रीत सिंह पुरबा ने समागम को संबोधन करते हुए कहा कि एड्स जैसी भयानक बीमारियों की रोकथाम के लिए लोगों का जागरूक होना बहुत जरूरी है। विज्ञान अध्यापक सुरिंदर कुमार ने विद्यार्थियों को एड्स फैलने के कारण, रोकथाम और इलाज संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि बचाव ही इस बीमारी का सबसे आसान इलाज है। रजिन्दर कुमार ने बताया कि एड्स दिवस मौके पर आयोजित एनएसएस कैंप में वॉलंटियरों ने स्कूल कैंपस की साफ-सफाई की और एड्स दिवस को समर्पित विद्यार्थियों के भाषण मुकाबले भी करवाए गए। कैंप के दौरान रूहजीनत कौर को बैस्ट वॉलंटियर चुना गया। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक सुभाष गर्ग, डीपीई गुरजिन्दर सिंह, सुखदीप सिंह, जगतार सिंह समेत समूह स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी