पांच दिन से पानी नहीं आया, लोगों ने रात को जाम लगाकर फूंका पुतला

वार्ड नंबर 33 मोहल्ला हरिनगर में पिछले पाच दिन से पानी न आने से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार रात को जाम लगाकर नगर निगम का पुतला फूंका।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 31 Aug 2018 11:51 PM (IST) Updated:Fri, 31 Aug 2018 11:51 PM (IST)
पांच दिन से पानी नहीं आया, लोगों ने रात को जाम लगाकर फूंका पुतला
पांच दिन से पानी नहीं आया, लोगों ने रात को जाम लगाकर फूंका पुतला

जागरण संवाददाता, पठानकोट :

वार्ड नंबर 33 मोहल्ला हरिनगर में पिछले पाच दिन से पानी न आने से गुस्साए लोगों ने शुक्रवार रात को जाम लगाकर नगर निगम का पुतला फूंका। लोगों ने निगम की कार्यप्रणाली को लेकर नारेबाजी की। करीब आधे घंटे तक रास्ता बंद रखने के बाद निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विरोध प्रदर्शन का पता चलने पर थाना डिवीजन नंबर 1 व 2 के प्रभारी व निगम सुपरिटेंडेंट इंदरजीत सिंह व वाटर सप्लाई इंचार्ज अश्वनी कुमार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने लोगों को आश्वाशन दिया कि आधे घटे में पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी जिसके बाद लोगों ने जाम खोला। मोहल्ले के दीपक कुमार, चाद सहोता, तरसेम, कंचन देवी, सूरज, रेखा देवी ने बताया कि उनके मोहल्ले में पाच दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही थी। वार्ड पार्षद और मेयर को बताया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जब किसी ने सुनवाई नहीं की तो उन्हें मजबूरी में धरना लगाना पड़ा। वहीं, निगम अधिकारियों का कहना है कि मोहल्ले में टैंकर से पानी सप्लाई करवाई गई थी।

chat bot
आपका साथी