पुलिस ने की किसान से पूछताछ, विरोध में किसानों ने दिया धरना

गांव रल्ली में पराली जलाने वाले किसान से पुलिस ने पूछताछ की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 05:34 PM (IST)
पुलिस ने की किसान से पूछताछ, विरोध में किसानों ने दिया धरना
पुलिस ने की किसान से पूछताछ, विरोध में किसानों ने दिया धरना

जासं, मानसा : गांव रल्ली में पराली जलाने वाले किसान से पुलिस ने पूछताछ की। इसके विरोध में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां के जिला उपाध्यक्ष जोगिदर सिंह दियालपुरा की अगुआई में थाना सिटी बुढलाडा के सामने धरना दिया। किसान नेता सुखपाल सिंह, अवतार सिंह, हरमेश सिंह मंडेर, गुरविदर सिंह, बूटा सिंह व अजैब सिंह ने कहा कि सरकार पूरा वर्ष फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं व दूषित पानी की ओर ध्यान न देकर किसानों को परेशान कर रही है ।

उन्होंने कहा कि पराली जलाना किसानों का शौक नहीं बल्कि मजबूरी है, क्योंकि सरकार द्वारा पराली की संभाल के लिए मुआवजा नही दिया जाता। इस अवसर पर अमनप्रीत कौर, हरदीप कौर, सुखमंदर कौर, गुरमेल कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी