देश के लिए गोल्ड जीतने वालों का किया सम्मान

साउथ कोरिया के शहर चैंगवोन में हुई 52वीं आईएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान गोल्ड मेडल जीतने वाले मानसा के दो सगे भाई विजयवीर सिंह व उदयवीर सिंह को जिला मानसा प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया ।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 06:52 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 06:52 PM (IST)
देश के लिए गोल्ड जीतने वालों का किया सम्मान
देश के लिए गोल्ड जीतने वालों का किया सम्मान

संस, मानसा : साउथ कोरिया के शहर चैंगवोन में हुई 52वीं आईएसएफ विश्व शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान गोल्ड मेडल जीतने वाले मानसा के दो सगे भाई विजयवीर सिंह व उदयवीर सिंह को जिला मानसा प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर खिलाड़ियों को सम्मानित करते डीसी मानसा अपनीत रियात ने कहा कि विजयवीर सिंह व उदयवीर सिंह पर मानसा ही नही ब्लकि पूरे देश को गर्भ है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के अन्य नौजवानों को दोनो भाइयों से प्रेरणा लेकर खेलों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया । विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में करवाए गए समागम के दौरान खिलाड़ियों के माता रानो सिद्धू, दादी सुरिंदर कौर सिद्धू,जसवीर कौर नत्त, गुरलाभ माहल, जगमोहन सिंह,कोच दीदार सिंह, कोच संग्रामजीत सिंह, बलजीत सिंह ख्यिाला व परमिंदर सिंह मान मौजूद थे।

वर्णनीय है कि 31 अगस्त से 15 सिंतबर तक साउथ कोरिया में हुई विश्व शूटिंग चैंपियनशिप के दौरान जिले के खिलाड़ी उदयवीर सिंह ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया जबकि विजयवीर सिंह ने पुरुष जूनियर मुकाबले में गोल्ड जीत कर देश का नाम रोशन किया।

इस तरह उदयवीर सिंह, विजयवीर सिंह व राजकंवर सिंह की भारतीय टीम ने पहला स्थान पर कब्जा करते गोल्ड का मेडल हासिल किया। इससे पहले भी खिलाड़ियों ने खेल मुकाबले में बढि़या प्रदर्शन करते जिले का नाम रोशन किया गया है।

chat bot
आपका साथी