स्कूल में लगाए छायादार पौधे

स्थानीय माई निक्को देवी सीनियर मॉडल स्कूल में 20 छायादार पौधे राजरानी फाउंडेशन मानसा के प्रधान रोहित बंसल की अगुवाई में लगाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 05:46 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 05:46 PM (IST)
स्कूल में लगाए छायादार पौधे
स्कूल में लगाए छायादार पौधे

संसू, मानसा : स्थानीय माई निक्को देवी सीनियर मॉडल स्कूल में 20 छायादार पौधे राजरानी फाउंडेशन मानसा के प्रधान रोहित बंसल की अगुवाई में लगाए गए। संस्था के प्रधान ने बताया कि संस्था द्वारा समय-समय पर लोग भलाई के काम किए जाते हैं। वहीं मानसा में पौधे लगाने का काम आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर सचिव पारस कुमार, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन शीतल कुमार, अशोक कुमार, विनय कुमार, दीपक कुमार, हरिदर गोयल, सुखचैन सिंह आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी