फोन की घंटी से नए सेशन के पहले दिन की शुरूआत

क‌र्फ्यू के कारण नए सेशन के पहले दिन बुधवार को किसी निजी व सरकारी स्कूल की घंटी नहीं बजी। वहीं बच्चों के घरों में अध्यापकों के फोन की घंटियां पूरा दिन बजती रहीं। हाइटेक हुए शिक्षा विभाग ने नए सेशन के पहले दिन सरकारी स्कूलों के बंद होने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:13 AM (IST)
फोन की घंटी से नए सेशन के पहले दिन की शुरूआत
फोन की घंटी से नए सेशन के पहले दिन की शुरूआत

नानक सिंह खुरमी, मानसा : क‌र्फ्यू के कारण नए सेशन के पहले दिन बुधवार को किसी निजी व सरकारी स्कूल की घंटी नहीं बजी। वहीं बच्चों के घरों में अध्यापकों के फोन की घंटियां पूरा दिन बजती रहीं। हाइटेक हुए शिक्षा विभाग ने नए सेशन के पहले दिन सरकारी स्कूलों के बंद होने के बावजूद ऑनलाइन पढ़ाई की शुरूआत कर दी है। बच्चे घरों में बैठकर ही सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करने में जुटे हैं। अभिभावकों के मुताबिक बच्चे ऑनलाइन पढ़ रहे हैं।

बेशक नई-नई तकनीकों के साथ दो हफ्ते से सरकारी स्कूलों के अध्यापक बच्चों के साथ संपर्क में हैं, मगर बुधवार को प्राथमिक स्तर से लेकर बारहवीं कक्षा तक की लगभग सभी पाठ्य पुस्तकों की पीडीएफ फाइल अध्यापकों से लेकर बच्चों के अभिभावकों के वाट्सएप ग्रुपों पर जारी की गई।

विभाग ने स्पष्ट कहा है कि आसान तरीके से बच्चों की घरों में स्थिति के मुताबिक पढ़ाई करवाई जाए। शिक्षा विभाग के मीडिया इंचार्ज हरदीप सिंह सिद्धू और राजेश कुमार बुढलाडा ने बताया कि शिक्षा सचिव द्वारा शिक्षा अधिकारियों और स्कूल मुखियों के साथ जूम एप पर की मीटिगों में जरूरी माहौल के मुताबिक काम करने को कहा है। मानसा के उप जिला शिक्षा अफसर सेकेंडरी जगरुप भारती और उप-जिला शिक्षा अफसर प्राथमिक गुरलाभ सिंह ने कहा कि घरों की सभी दिक्कतों के अनुसार ही पढ़ाई का कार्य जारी रखा गया है। जिला कोआर्डिनेटर अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा बलजिन्दर जोड़कियां ने बताया कि छठी से लेकर बारहवीं क्लास तक अलग अलग विषयों की फाइलें पीडीएफ के रूप में वाट्सएप ग्रुपों द्वारा भेजी जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी