नगर कौंसिल की डीएवी की जमीन पर नजर

गगन खुड़ाल, बरेटा : स्थानीय नगर कौंसिल के अधीन आती डीएवी स्कूल की बहुकरोड़ी जमीन, जिस पर शहर वासी फिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Dec 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 01 Dec 2018 04:44 PM (IST)
नगर कौंसिल की डीएवी की जमीन पर नजर
नगर कौंसिल की डीएवी की जमीन पर नजर

गगन खुड़ाल, बरेटा : स्थानीय नगर कौंसिल के अधीन आती डीएवी स्कूल की बहुकरोड़ी जमीन, जिस पर शहर वासी फिर से स्कूल चलाने या इस स्थान पर विभिन्न विभाग के दफ्तर एक ही छत के नीचे लाने के लिए प्रशासन व मंत्रियों के सामने गुहार लगा चुके है, जिसकी अभी तक सुनवाई नहीं हुई है।

मगर दूसरी ओर शहर वासियों में इस बात की चर्चा चल रही है कि नगर कौंसिल द्वारा इस बहु कीमती जमीन को अंदर खाते बेचने की योजना बनाई जा रही है। जिसकी भनक लगते ही स्थानीय पार्षदों द्वारा इस जमीन को बचाने के लिए अवाज बुलंद करनी शुरु कर दी है। बीते दिनों हुई मी¨टग में अन्य मुद्दों के अलावा इस जमीन का मुद्दा भी एजेंडे  में शामिल किया जाना था। लेकिन कौंसिल ने बहाना बना कर पार्षदों की मी¨टग को रद कर दिया। शहर वासियों में इस बात की चर्चा है कि नगर कौंसिल ने इस जमीन पर आंख रखी हुई है जिसका शहर वासियों द्वारा बडे़ स्तर पर विरोध करने का फैसला किया गया है।

वहीं इस संबंध में नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर बीरबल दास ने कहा कि इस जमीन को सरकार द्वारा समतल करने के आदेश जारी किए गए है, आगे का फैसला उच्च अधिकारियों द्वारा लिया जाना है।

chat bot
आपका साथी