सिख गुरुओं ने समूची मानवता की भलाई के लिए दिया बलिदान : झब्बर

संसू, जोगा : माई भागो कॉलेज आफ एजुकेशन (लड़कियां) रल्ला में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Mar 2019 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Mar 2019 04:54 PM (IST)
सिख गुरुओं ने समूची मानवता की भलाई के लिए दिया बलिदान : झब्बर
सिख गुरुओं ने समूची मानवता की भलाई के लिए दिया बलिदान : झब्बर

संसू, जोगा : माई भागो कॉलेज आफ एजुकेशन (लड़कियां) रल्ला में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के प्रोग्राम अफसर प्रो. शरनजीत सिंह अकलिया के नेतृत्व में लगाया सात दिवसीय एनएसएस कैंप आज संपन्न हो गया।

कैंप के अन्तिम दिन शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मेंबर गुरप्रीत सिंह झब्बर मुख्य मेहमान थे। संस्था के चेयरमैन डा. बलविंदर सिंह बराड़ ने कहा कि शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति गुरुद्वारों का प्रबंध संभालने के साथ-साथ शैक्षणिक और समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी सेवाएं निभा रही है।

गुरप्रीत सिंह झब्बर ने कहा कि सिख गुरुओं ने समूची मानवता की भलाई के लिए बलिदान दिया और भाईचारक एकता पर बल दिया। कैंप की समाप्ति मौके वालंटियर छात्राओं ने पंजाबी संस्कृति का प्रतिनिधित्व करते अलग-अलग सांस्कृतिक गीत, लोक गीत, गिद्दा आदि की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके डिग्री कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल प्रो. राजदीप कौर, प्रो. परमिन्दर कौर, प्रो. मनप्रीत कौर, प्रो. रमनदीप कौर सहित कॉलेज विद्यार्थी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी