थर्मल प्लांट के खिलाफ क्षेत्र वासियों की बैठक कल

थर्मल प्लांट बणांवाली द्वारा प्रयोग किए जा रहे नहरी पानी को बंद करवाने के खिलाफ गांव रायपुर में समूह क्षेत्र वासियों द्वारा 23 फरवरी को बैठक की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 11:35 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 11:35 PM (IST)
थर्मल प्लांट के खिलाफ क्षेत्र वासियों की बैठक कल
थर्मल प्लांट के खिलाफ क्षेत्र वासियों की बैठक कल

जास, मानसा : थर्मल प्लांट बणांवाली द्वारा प्रयोग किए जा रहे नहरी पानी को बंद करवाने के खिलाफ गांव रायपुर में समूह क्षेत्र वासियों द्वारा 23 फरवरी को बैठक की जा रही है। किसान नेता रुलदू सिंह मानसा, राजविदर सिंह राणा, कृष्ण चौहान, आम आदमी पार्टी के नेता भोला मान व नेम चंद चौधरी ने कहा कि देश के अन्य प्रदेशों के मुकाबले पंजाब में बिजली मंहगी है। इसके अलावा थर्मल प्लांट बणावाली द्वारा प्रदूषण फैलाया जा रहा है। इस कारण क्षेत्र वासी कई तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे है।

उन्होंने कहा कि इस थर्मल के खिलाफ 23 फरवरी को सार्वजनिक एकत्रिता की जा रही है। इसमें हर अमन पंसद, लोगो को इंसाफ दिलाने के लिए पहुंच सकता है। एडवोकेट गुरलाभ सिंह माहल, एडवोकेट परमिदर सिंह, संनी मान व मनदीप कुमार पटवारी ने कहा कि वह इस मसले को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है। लेकिन पंजाब सरकार व प्रशासन पर इस का कोई असर नही हो रहा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र वासियों द्वारा इस प्रदूषण के खिलाफ संघर्ष करने का ऐलान किया गया है, जिसका पूरा समर्थन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी