217 मरीजों की जांचकर बांटी दवाएं

भारत विकास परिषद के सहयोग से अर्जुन नर्सिग होम बरेटा में हड्डियों और जोड़ों के दर्दो का कैंप एमएस आर्थो मानसा डॉ. राकेश जिन्दल के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें 217 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। डॉ. जिन्दल ने बताया कि क्षेत्र में पीने का पानी पीने योग्य नहीं है जिसके कारण इलाके में बीमारियां फैल रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Apr 2019 04:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 04:03 PM (IST)
217 मरीजों की जांचकर बांटी दवाएं
217 मरीजों की जांचकर बांटी दवाएं

संसू, बरेटा : भारत विकास परिषद के सहयोग से अर्जुन नर्सिग होम बरेटा में हड्डियों और जोड़ों के दर्दो का कैंप एमएस आर्थो मानसा डॉ. राकेश जिन्दल के नेतृत्व में लगाया गया। जिसमें 217 मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। डॉ. जिन्दल ने बताया कि क्षेत्र में पीने का पानी पीने योग्य नहीं है, जिसके कारण इलाके में बीमारियां फैल रही हैं। कैंप के दौरान मरीजों के टेस्ट, दवाएं और एक्सरे नि:शुल्क किए गए। मौके पर भारत विकास परिषद के बाबू राम, हरबंस लाल, डॉ. राकेश शर्मा, नीतू शर्मा, अमनप्रीत, मनप्रीत और अनीता रानी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी