12वीं पास छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई मुहिम

फोटो : 8 संस, मानसा : माता गुजरी कन्या यूनिवर्सिटी कॉलेज में नए दाखिलों की शुरुआत हो गई है। इस

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 May 2017 03:01 AM (IST) Updated:Mon, 22 May 2017 03:01 AM (IST)
12वीं पास छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई मुहिम
12वीं पास छात्राओं को उच्च शिक्षा से जोड़ने के लिए चलाई मुहिम

फोटो : 8

संस, मानसा :

माता गुजरी कन्या यूनिवर्सिटी कॉलेज में नए दाखिलों की शुरुआत हो गई है। इस बार 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर चुकी ग्रामीण छात्राओं को कॉलेज से जोड़ने की मुहिम चलाई गई है। जानकारी देते कालेज ¨प्रसिपल वीरेन्द्र कौर ने बताया कि आधे से ज्यादा विद्यार्थियों को इस कॉलेज के प्राईवेट कालेज होने संबंधी शंका है। उन्होंने कहा कि कालेज यूनिवर्सिटी व सरकार से संबधित हैं। छात्राओं को दाखिले और फीसों में बड़ी छूट दी जा रही है। इस मौके प्रो. जस¨वदर कौर सग्गू, डॉ. जसपाल ¨सह, डा. परमजीत ¨सह, डॉ. बालब लींबा, प्रो. र¨वदर ¨सह, प्रो. किरण बाला व खुशबू ¨जदल हाजिर थी।

chat bot
आपका साथी