एक साल के भीतर ही टूटना शुरु हुआ मानसा-सरदूलगढ़ की सड़का

कुछ माह पहले बनी मानसा सरदूलगढ नेशनल हाईवे की सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन कादिया के नेता बाबू सिंह धिगड जिला नेता हरदेव सिंह सरपंच गुरमीत सिंह नंदगढ़ व सुखजीत सिंह रामानंदी ने कहा कि यह सडक एक साल पहले बनी थी। विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क में घटिया क्वालिटी का मटीरियल का प्रयोग किया गया जिसके कारण यह सड़क इतनी जल्दी टूटना शुरु हो गई है। जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 07:00 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 07:00 PM (IST)
एक साल के भीतर ही टूटना शुरु हुआ मानसा-सरदूलगढ़ की सड़का
एक साल के भीतर ही टूटना शुरु हुआ मानसा-सरदूलगढ़ की सड़का

विनोद जैन, सरदूलगढ़ :

कुछ माह पहले बनी मानसा सरदूलगढ नेशनल हाईवे की सड़क की हालत काफी खस्ता हो चुकी है। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन कादिया के नेता बाबू सिंह धिगड, जिला नेता हरदेव सिंह, सरपंच गुरमीत सिंह नंदगढ़ व सुखजीत सिंह रामानंदी ने कहा कि यह सडक एक साल पहले बनी थी। विभाग व ठेकेदार की मिलीभगत के कारण सड़क में घटिया क्वालिटी का मटीरियल का प्रयोग किया गया जिसके कारण यह सड़क इतनी जल्दी टूटना शुरु हो गई है। जिसका खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार ने इस सडक का निर्माण दलदली मिट्टी पर किया गया है जो भारी वाहन गुजरने से टूट जाती है। जब इस मामले को लोगों द्वारा उठाया जाता है तो ठेकेदार पेच वर्क कर काम चला देता हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि इस सडक का निर्माण नए सिरे से किया जाए और इस सड़क निर्माण में अनियमतताएं बरतने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

chat bot
आपका साथी