एक्साइज विभाग ने लगाया सात ठेकों को ताला

विनोद जैन, सरदूलगढ़ : एक्साइज विभाग द्वारा गगन वासू ग्रुप अबोहर को आबकारी विभाग की किस्त अदा न

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:53 PM (IST)
एक्साइज विभाग ने लगाया सात ठेकों को ताला
एक्साइज विभाग ने लगाया सात ठेकों को ताला

विनोद जैन, सरदूलगढ़ : एक्साइज विभाग द्वारा गगन वासू ग्रुप अबोहर को आबकारी विभाग की किस्त अदा नहीं किए जाने के बदले उसके मानसा जिले में चल रहे सात जोन के शराब ठेके शुक्रवार को सील कर दिए है। इन जोनों मे जिले के सरदूलगढ, जौडकिया, बोहा, गुरने कलां, गो¨बदपुरा, हीरों व नंगल गांवों में शराब के ठेकेदारों की दुकानें (ठेके) है। तथा जिनकी ओर राज्य सरकार का 2 करोड 37 लाख 933 रुपये बकाया राशि खड़ी है। जोकि उक्त शराब के दुकानों के मालिक इसे अदा नही कर रहे है।

इसे लेकर एक्साइज विभाग मानसा के ईटीओ मनप्रीत ¨सह व एक्साइज इंस्पेक्टर व¨रदरपाल से की गई बातचीत में उन्होंने कहा कि

गगन वासू ग्रुप अबोहर ने इस माह किस्त नही भरी, जिसके चलते उनके ठेके सील किए गए है। उन्होंने कहा कि ग्रुप का ओर भी काफी बकाया है जो 15 तारीख तक भरना होता है। लेकिन उक्त गुप की ओर से यह राशि सरकार को अदा ही नही की गई है। जिस कारण उक्त कंपनी के शराब ठेके सील कर दिए गए है। उन्होंने कहा कि किस्त भरने के बाद ठेके फिर से चालू कर दिए जाएगें।

chat bot
आपका साथी