पेंशनर्स ने सरकार की नीतियों की अलोचना की

संसू मानसा द मानसा रिटायर्ड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिग लक्खा सिंह की प्रधानगी में प

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 May 2019 05:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 May 2019 05:41 PM (IST)
पेंशनर्स ने सरकार की नीतियों की अलोचना की
पेंशनर्स ने सरकार की नीतियों की अलोचना की

संसू, मानसा : द मानसा रिटायर्ड इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन की मीटिग लक्खा सिंह की प्रधानगी में पेंशनर्स भवन में हुई। जिसमें विशेष तौर पर पहुंचे जगदीश राय, लक्खा सिंह,सिकदर सिंह,जसवीर ढंड,शविदर सिंह,मनजीत कौर औलख ने सरकार द्वारा पेंशनर्स प्रति अपनाई जा रही नीतियों की आलोचना करते कहा कि सरकार उनके वादे पूरे करने की बजाए संघर्ष कर रहे नेताओं के साथ धक्केशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि समूह पेंशनर्ज द्वारा अपनी मांगो को लेकर 16 मई को  विशाल धरना दिया जाएगा । इस अवसर पर उन्होंने मांग करते कहा कि छेवे पे कमिशन की रिपोर्ट तरुंत जारी की जाए,डीए की बकाया किशत जारी की जाए,मेडिकल भत्ता दो हजार रुपये प्रति माह किया जाए के अलावा अन्य मांग को पहल के अधार पर हल किया जाए । इस अवसर पर हंस राज,वीपी राणा,प्रिथी सिंह मान,भूरा सिंह,चंदर सिंह भुपाल, सोम दत्त शर्मा, बलवीर सिंह,दयाल चंद गुप्ता, प्रिसिपल जगजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी