छात्राओं ने मनाया आंतकवाद विरोधी दिवस

जासं मानसा डीसी मानसा अपनीत रियात के दिशानिर्देशों के अनुसार एसडी कन्या महाविद्यालय मानसा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 05:04 PM (IST) Updated:Tue, 21 May 2019 05:04 PM (IST)
छात्राओं ने मनाया आंतकवाद विरोधी दिवस
छात्राओं ने मनाया आंतकवाद विरोधी दिवस

जासं, मानसा : डीसी मानसा अपनीत रियात के दिशानिर्देशों के अनुसार एसडी कन्या महाविद्यालय मानसा में एनएसएस विभाग, एनसीसी विभाग और रेड रिबन क्लब की ओर से मंगलवार को आंतकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर एनसीसी केयर टेकर डॉ. ज्योति बाला ने छात्राओं को जानकारी देते बताया कि 21 मई 1991 को तामिलनाडु के पोरबंदर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मानव बम से हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आंतकवाद विरोधी दिवस के रुप में मनाया जाता है। कॉलेज प्रिसिपल जगमोहनी गाबा ने छात्राओं को संबोधन करते बताया कि आंतकवादी गुटों के विरोध में एकजुट होकर शांति और मानवता का संदेश देना चाहिए। इस मौके कॉलेज के समूह स्टाफ और छात्राओं ने प्रण लिया कि वह अहिसाकी ्शानदार रिवायत में अटूट विश्वास रखते हुए आतंकवादी ताकतों का डटकर विरोध करेंगे और वह ऐसीं समूह आतंकवादी ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे। इस मौके एनएसएस प्रोग्राम अफसर प्रो. रिता रानी, डॉ. किरण बांसल, प्रो. बलजीत कौर, प्रो. अमनदीप कौर, प्रो. कंवलजीत कौर, प्रो. सुमनदीप कौर, प्रो. बबीता मौंगा, लाइब्रेरियन पुशपिदर कौर, सुपरिटेंडेंट कृष्ण कुमार गर्ग और समूह टीचिग व नॉन टींचिग स्टाफ मौजूद रहा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी