मिलावटी देसी घी मामले में ढीली कार्रवाई के आरोप

बरेटा मंडी की एक डेरी से मंगलवार को मानसा सेहत विभाग द्वार ाछापमारी के दौरान 59 ¨क्वटल मिलावटी देसी घी बरामद किए जाने को लेकर ढीली कार्रवाई के आरोप लगे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 06:33 PM (IST)
मिलावटी देसी घी मामले में ढीली कार्रवाई के आरोप
मिलावटी देसी घी मामले में ढीली कार्रवाई के आरोप

संसू,बरेटा : बरेटा मंडी की एक डेरी से मंगलवार को मानसा सेहत विभाग द्वार ाछापमारी के दौरान 59 ¨क्वटल मिलावटी देसी घी बरामद किए जाने को लेकर ढीली कार्रवाई के आरोप लगे हैं। लोगों का कहना है कि डेरी पर पुलिस ने छापेमारी क्यों की और डेरी मालिक को हिरासत में लेकर पहले थाने क्यों लाया गया और फिर कुछ घंटे बाद उसे क्यों छोड़ा गया। चर्चा यह भी है कि मामले को ठंडे बस्ते में डाले जाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ कुछ स्थानीय पत्रकारों की भी जेबें गर्म कर दी गई हैं।

नहीं बनता था पुलिस का मामला : अधिकारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला पुलिस का नहीं बनता था, इसलिए सेहत विभाग के हवाले से यह छापामारी की गई है। सीआइए के इंचार्ज बलजीत ¨सह बराड़ ने कहा कि डेयरी मालिक ंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकार दिया। उन्होंने कहा कि कानून के अनुसार बनती कार्रवाई कर दी है।

दो हफ्ते में सारा सच सामने आ जाएगा : संदीप

जब सेहत विभाग के अधिकारी संदीप सिंह ने से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दो सप्ताह में सारा सच सामने आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी