सरकार जल्द पूरी करे किसानों की मांगें : भाकियू

मानसा : भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर द्वारा आयोजित बैठक में किसानों की मागों पर विचार विमर्श किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 05:20 PM (IST)
सरकार जल्द पूरी करे किसानों की मांगें : भाकियू
सरकार जल्द पूरी करे किसानों की मांगें : भाकियू

संवाद सहयोगी, मानसा : भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धपुर द्वारा आयोजित बैठक में किसानों की मागों पर विचार विमर्श किया गया। नेताओं ने माग की कि किसानों का कर्ज माफ किया जाए, डॉ.स्वामी नाथन की रिपोर्ट लागू की जाए, बुढ़ापा पेंशन पाच हजार रुपये प्रति माह की जाए। उन्होंने कहा कि किसानों की सभी मागों को पूरा करवाने के लिए 30 जनवरी को अन्ना हजारे की अगुवाई में संघर्ष किया जाएगा। इसके अलावा जत्थेबंदी द्वारा चंडीगढ़ में पक्का धरना लगाया जाएगा। नेताओं ने कहा, जब तक उनकी मागों को पूरा नही किया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव बोघ सिंह मानसा,जिला प्रधान गुरचरन सिंह के अलावा तेज सिंह चकेरिया,अमनदीप ड्क्षसंह,जगजीत सिंह,दर्शन सिंह,उगर सिंह,काका सिंह तलवंडी,सुखदेव सिंह,हरमीत सिंह,जोगा सिंह,दर्शन सिंह,लाल सिंह,रणजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी