लावारिस पशूओं से शहर के लोग परेशोन

संस, बरेटा : शहर में लावारिस पशुओं की बढ़ रही तादात से लोग परेशान हो गए है। अवारा पशु शह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 04:44 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 04:44 PM (IST)
लावारिस पशूओं से शहर के लोग परेशोन
लावारिस पशूओं से शहर के लोग परेशोन

संस, बरेटा : शहर में लावारिस पशुओं की बढ़ रही तादात से लोग परेशान हो गए है। अवारा पशु शहर की हर गली के अलावा बजारों में भी झुड बना कर घुम रहे है। वहीं यह पशु मुख्य सड़कों पर हादसे का कारण भी बन रहे है। जिससे लोगों की जान जाने का खतरा बढ़ रहा है। लावारिस पशुओं के हल के लिए प्रशासन या सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है। इस संबंध में प्रयास वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि लावारिश घुम रहे लावारिस पशुओं से यहा जानमाल के नुकसान का खतरा बना रहता है, वहीं सफाई व्यवस्था पर बुरा असर पड़ता है। इस अवसर पर उन्होंने माग करते हुए कहा कि सरकार लावारिस पशुओं की संभाल करें, जिससे आम लोग सुरिक्षत रह सकें।

chat bot
आपका साथी