दो दिन में 250 लोगों ने जमा करवाया असलहा

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने असलहाधारकों को लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के आदेश आदेश दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:31 PM (IST)
दो दिन में 250 लोगों ने जमा करवाया असलहा
दो दिन में 250 लोगों ने जमा करवाया असलहा

नानक सिंह खुरमी, मानसा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने असलहाधारकों को लाइसेंसी हथियार जमा करवाने के आदेश आदेश दिए गए हैं। जिले के कुल 13 हजार असलहाधारकों में से अब तक करीब नौ हजार लोगों ने अपना असलहा जमा करवा दिया है। बकि कुछ लोग अपने लाइसेंसी असलहा लेकर जिला प्रशासन के पास आ रहे हैं।

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशानिर्देश अनुसार जिले में मुनादी करवाई गई थी तथा प्रशासन ने मीडिया के जरिए लोगों को अपील में कहा था कि राज्य में होने जा रहे लोकसभा चुनावों को लेकर समूह जिलावासी जिनके पास अपना लाइसेंस वाला असलहा है वह जिला प्रशासन के पास जमा करवा दें। जिसके तहत जिले में कुल 13 हजार असलहाधारकों में से अब तक नौ हजार लोगों ने अपना असलहा जमा करवा दिया है

पिछले दो दिन में 250 के करीब लोगों ने अपना असलहा जमा करवा गया है। जिले में शांतिपूर्वक लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी