आज शहर में निकलेगी 'भोले की बारात'

नानक ¨सह खुरमी, मानसा : श्री सनातन धर्म प्रचार समिति मानसा की तरफ से श्री महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 08:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 08:18 PM (IST)
आज शहर में निकलेगी 'भोले की बारात'
आज शहर में निकलेगी 'भोले की बारात'

नानक ¨सह खुरमी, मानसा : श्री सनातन धर्म प्रचार समिति मानसा की तरफ से श्री महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में पिछले 20 दिन से चल रही प्रभातफेरी के आखिरी दिन आरती की रस्म शहर की रामजी प्रधान वाली गली स्थित रजेश ठेकेदार के निवास स्थान पर की गई। पंजाबी सांस्कृतिक बोलियां, पुरातन रीति-रिवाजों के मुताबिक फुलकारी तान कर बंबीहा बोलता आदि औरतें की तरफ से पेशकारी की गई।

इसमें औरतें और मोहल्ला निवासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। मुख्य मेहमान के तौर पर डॉ मनोज बाला पत्नी पूर्व विधायक मंगत राय बांसल पहंचे। उन्होंने मोहल्ला निवासियों को इस पर्व की बधाई देते हुए इसमें हिस्सा लिया और कहा कि इस तरह के समागम हमें हमारी सभ्यता के साथ जोड़ते हैं। उन्होंने औरतों के साथ खुद धार्मिक बोलियां गाईं। इसे लेकर शुक्रवार को शहर में धूमधाम के साथ शिव भोले की बारात निकाली जाएगी। जिस की सभी तैयारिया मुकम्मल कर ली गई हैं।

औरतें की तरफ से इस समागम दौरान फूलकारी तान कर ननिहाल मेल, पैतृक मेल पेश करके बम्बीहा बोलता, सिर पर टरंक उठा, खुंडा ले कर, पैते परिवार घर पहुंचा। ननिहालों और पैतृके की मीठी नोक झोंक पेश की गई। दादके पिरवार द्वारा दरवा•ो तेल ढाल कर, छाज तोड़ कर, कटाक्ष सेठानीयां आदि रस्मों निभाई इस का शगुन मना कर स्वागत किया। इस दौरान समिति के प्रधान इन्द्रसेन अकलिया, सचिव कमल शर्मा, स्त्री मंडल की वनिता रानी, चमेली देवी, शान्ति देवी, मूर्ति देवी, मनीषा रानी, शीला रानी, भोली रानी, अनीता रानी, नीलम रानी, दर्शन देवी, सरोज रानी, इन्द्रो देवी, संजीव ¨सगला, राम लाल शर्मा, रकेश कुमार, अमर गर्ग, गोरी शंकर, सतीश कुमार, पवन कुमार, टोनी शर्मा, कालू राम, लक्ष्मण दास भोला, लक्ष्मण दास जटाना, सोनी, बिन्दरपाल गर्ग, जीवन कुमार, बिकी पेप्सी, विजय कमल आदि उपस्थित समेत। इस दौरान प्रसाद और चाय का लंगर भी बाटा गया।

chat bot
आपका साथी