वकीलों ने कामकाज बंद जताया विरोध

जिला बार एसोसिएशन मानसा के समूह वकीलों ने वीरवार को पूरे दिन की हड़ताल रखी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Aug 2019 08:25 PM (IST) Updated:Fri, 09 Aug 2019 06:28 AM (IST)
वकीलों ने कामकाज बंद जताया विरोध
वकीलों ने कामकाज बंद जताया विरोध

जासं, मानसा : नोटिफिकेशन ट्रिब्यूनल हरियाणा में बनाए जाने के खिलाफ बार काउंसिल चंडीगढ़ के आह्वान पर जिला बार एसोसिएशन मानसा के समूह वकीलों ने वीरवार को पूरे दिन की हड़ताल रखी व अपना कामकाज बंद रखा। वकीलों का कहना है कि जो नोटिफिकेशन ट्रिब्यूनल हरियाणा बनाया गया है। उसके खिलाफ देश भर की बार एसोसिएशन द्वारा हड़ताल की है। वह उनके समर्थन तहत अपना योगदान डाल रहे है। मानसा बार एसोसिएशन ने प्रधान गुरप्रीत सिंह सिद्दू ने कहा कि नोटिफिकेशन को वापस लिया जाए। नोटिफिकेशन से काफी लोगों का नुकसान होगा आम जन को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान गुरप्रीत सिंह सिद्धू, उप-प्रधान अंग्रेज कलेर, सचिव गुरदास मान, ज्वाइंट सैक्ट्री रघुवीर सिंह, एग्जिक्यूटिव कमेटी के मेंबर हरमनजीत सिंह चहल, इंद्रप्रीत सिंह मक्कड़, गुरप्यार सिंह, सुखपाल सिंह, राजीव सिगला, रवि शंकर सोढ़ी, हरजिदर सिंह सिद्धू, आत्माराम गुप्ता, अरुणा गर्ग, विशाल गोयल, गुरकृपाल सिंह, दिलबाग सिंह, हरदीप सिंह, नवल कुमार गोयल, नवदीप शर्मा, गगनदीप सिद्दू व रितेश सिगला मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी