पर्ल कंपनी के खिलाफ निवेशकों का धरना जारी, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अधिकारी

पर्ल कंपनी के मालिक व उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पर्ल कंपनी के निवेशकों व अन्य संगठनों द्वारा मानसा में अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 06:10 AM (IST)
पर्ल कंपनी के खिलाफ निवेशकों का धरना जारी, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अधिकारी
पर्ल कंपनी के खिलाफ निवेशकों का धरना जारी, नहीं पहुंचा प्रशासनिक अधिकारी

जासं, मानसा : पर्ल कंपनी के मालिक व उनके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग को लेकर पर्ल कंपनी के निवेशकों व अन्य संगठनों द्वारा मानसा में अनिश्चितकालीन धरना व भूख हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही।

शुक्रवार को धरने पर बैठे इंसाफ की आवाज के सूबा प्रधान गुरतेज सिंह ने कहा कि अभी तक उनके धरने में कोई प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा है। जिसे लेकर वह दो दिसंबर को मानसा में रोष रैली निकालकर सरकार के खिलाफ रोष जताएंगे। शुक्रवार के धरने में पहुंचकर असूल मंच पंजाब के नेता गुरजिंदर सिंह, सीपीआइ (एमएल) लिबरेशन के सूबा प्रधान राजविंदर सिंह राणा, लोकतांत्रिक किसान सभा के ब्लाक प्रधान जरनैल सिंह और अविनाश शर्मा ने महेंदरपाल सिंह दानगढ़ का पूर्ण सहयोग देने का एलान किया।

chat bot
आपका साथी