सेहत विभाग की टीम ने जांचे खाद्य पदार्थ

सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद ठुकराल के दिशा-निर्देशों पर सहायक कमिश्नर फूड अमृतपाल सिंह व फूड सेफ्टी अफसर संदीप सिंह की अगुआई में सेहत विभाग की टीम ने शहर में खाने पीने का सामान बनाने वाली दुकानों की चेकिग  की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 05:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 05:48 PM (IST)
सेहत विभाग की टीम ने जांचे खाद्य पदार्थ
सेहत विभाग की टीम ने जांचे खाद्य पदार्थ

जासं, मानसा : सिविल सर्जन मानसा डॉ. लाल चंद ठुकराल के दिशा-निर्देशों पर सहायक कमिश्नर फूड अमृतपाल सिंह व फूड सेफ्टी अफसर संदीप सिंह की अगुआई में सेहत विभाग की टीम ने शहर में खाने पीने का सामान बनाने वाली दुकानों की चेकिग  की। अमृतपाल सिंह ने कहा कि कोविड 19 के कारण कुछ दुकानदार एक्सपायर व खराब सामान बेच रहे हैं। उन्होंने कहा कि खराब हो चुके सामान को नष्ट किया जाए।

इस मौके उन्होंने दुकानदारो को खाने पीने के सामान की सुरक्षा व संभाल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपने मुंह को ढक कर रखना चाहिए, अपने हाथ को अच्छे से धोना चाहिए। इस नियम का पालन न करने वाले दुकानदार से दो सौ रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस अवसर पर संदीप सिंह फूड सेफ्टी अफसर द्वारा भी दुकानदारों को शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी