सरकार पर्ल कंपनी के निवेशकों के पैसे दिलाए: दानगढ़

चिट फंड कंपनियों के खिलाफ संघर्ष कर रही जत्थेबंदी इंसाफ की आवाज पंजाब की बैठक जत्थेबंदी के राष्ट्रीय प्रधान महिदरपाल सिंह दानगढ़ की अगुआई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 07:24 PM (IST) Updated:Thu, 19 Dec 2019 06:06 AM (IST)
सरकार पर्ल कंपनी के निवेशकों के पैसे दिलाए: दानगढ़
सरकार पर्ल कंपनी के निवेशकों के पैसे दिलाए: दानगढ़

जासं, मानसा : चिट फंड कंपनियों के खिलाफ संघर्ष कर रही जत्थेबंदी इंसाफ की आवाज पंजाब की बैठक जत्थेबंदी के राष्ट्रीय प्रधान महिदरपाल सिंह दानगढ़ की अगुआई में हुई।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जत्थेबंदी द्वारा जिला कचहरी में किए गए रोष प्रदर्शन के बाद प्रशासन ने भरोसा दिया था कि पर्ल की जमीन को खुर्द-बुर्द करने वाले लोगों के खिलाफ कारवाई की जाएगी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन ने अपने वादे मुताबिक जमीनों को खुर्दबुर्द करने वाले लोगों खिलाफ कारवाई न की तो जत्थेबंदी कड़ा संघर्ष करेगी। उन्होंने कहा कि इस कंपनी में गरीब वर्ग के पैसे लगे हुए है, लेकिन सरकार लोगों के पैसे वापस दिलाने के लिए गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। इस अवसर पर जत्थेबंदी के प्रदेश प्रधान गुरतेज सिंह व सूबेदार जगदेव सिंह रायपुर ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिदर सिंह ने वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार आई तो पर्ल के खिलाफ कार्रवाई कर निवेशकों के पैसे वापस दिलाए जाएंगे, लेकिन सरकार को आए तीन साल का समय हो गया है सरकार द्वारा पर्ल के खिलाफ कोई कारवाई नही की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ कडा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर जगा सिंह तंगराली, बलदेव सिंह कालिया बरेटा, केशो राम, हरभजन सिंह बंगी, मेजर सिंह कोटशमीर व अमन सोनी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी