डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे सरकार : किसान

भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ब्लॉक के नेताओं ने जिला प्रधान निर्मल सिंह झडूके की अगुवाई में एडीसी को मागपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jul 2019 11:51 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jul 2019 11:51 PM (IST)
डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे सरकार : किसान
डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करे सरकार : किसान

संस मानसा : भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल ब्लॉक के नेताओं ने जिला प्रधान निर्मल सिंह झडूके की अगुवाई में एडीसी को मागपत्र सौंपा। किसान नेताओं ने कहा कि डीजल और पेट्रोल पर लगाए गए टैक्स को वापस लिया जाए, डॉ. स्वामीनाथन की रिपोर्ट के अनुसार फसल के दाम तय किया जाए, किसानों को छह हजार रुपये प्रति वर्ष दिया जाए, खसखस की खेती करने की इजाजत दी जाए,पंजाब सरकार की ओर से विधान सभा में किए गए कर्ज माफी के वादे को पूरा किया जाए, हरियाणा और राजस्थान को दिए जा रहे पानी की बकाया राशि हासिल की जाए, पंजाब के किसानों को हरियाणा सरकार की तर्ज पर वृद्धावस्था पेंशन दी जाए, दूषित पानी को साफ कर खेती योग बना कर किसानो को दिया जाए और नकली खाद्य व कीटनाशक दवा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कारवाई की जाए । उन्होंने कहा कि अगर किसानों की माग को पूरा न किया गया तो कड़ा संघर्ष किया जाएगा ।

chat bot
आपका साथी