पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर निकाला रोष मार्च

बड़ी संख्या मुलाजिमों ने स्थानिक बाल भवन में बड़ी कन्वेंशन उपरांत शहर में मोटर साइकिल मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 11:22 PM (IST) Updated:Fri, 02 Oct 2020 05:03 AM (IST)
पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर निकाला रोष मार्च
पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर निकाला रोष मार्च

जासं, मानसा : पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति इकाई मानसा द्वारा मुलाजिमों के लिए पुरानी पेंशन लागू करवाने की मांग लेकर जिला मानसा के विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या मुलाजिमों ने स्थानिक बाल भवन में बड़ी कन्वेंशन उपरांत शहर में मोटर साइकिल मार्च निकाला। किसान नेता राम सिंह भैणीबाघा ने कहा कि मौजूदा सरकार जहां किसानों के खिलाफ कृषि विधेयक पास कर रही है। वही मुलाजिमों की सच्ची मांगों को मानने से इंकार कर रही है। जिसके चलते किसान मुलाजिम मजदूर दुकानदार एकता समय की जरूरत है। इस मौके पर सुखदर्शन सिंह नत्त व बिक्करजीत सिंह साधूवाला, गुरप्रीत कौर, गगनदीप कौर, रेनू रानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी