जिले में बनेंगे पांच नए खेल स्टेडियम

खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की प्रक्रिया जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:32 PM (IST) Updated:Tue, 29 Sep 2020 05:11 AM (IST)
जिले में बनेंगे पांच नए खेल स्टेडियम
जिले में बनेंगे पांच नए खेल स्टेडियम

जासं, मानसा : पंजाब सरकार की तरफ से जिला मानसा के गांवों में खेल गतिविधियों को उत्साहित करने और बच्चों व नौजवान पीढ़ी के खेलों में और निखार लाने के उद्देश्य के साथ ब्लाकों के गांवों में खेल स्टेडियमों का निर्माण करने की प्रक्रिया जारी है। जानकारी देते एडीसी विकास श्रीमती अमरप्रीत कौर संधू ने बताया कि दो अक्टूबर को इन खेल स्टेडियमों का पड़ाव वार उद्घाटन करने की प्रक्रिया होगी। जिस तहत जिले में पहले पड़ाव तहत पांच खेल स्टेडियम कोविड तहत पालना करते रस्मी तौर पर खिलाड़ियों को समर्पित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि जिले के गांवों भैनी बाघा, रायपुर, आहलूपुर और खीवा कला में एक एक एकड़ में जबकि बीरोके कलां में यह खेल स्टेडियम दो एकड़ जमीन में निर्माण किया गया है।

आज इस संबंधित जिला परिषद मानसा में संबंधित विभागों के अधिकारियों से एक समीक्षा बैठक की गई जिसमें एडीसी मानसा ने बताया कि पहले पड़ाव के अंतर्गत ब्लाक मानसा के गांव भैनी बाघा, भीखी के गांव खीवा कलां, बुढलाडा के गांव बीरोके कलां, झुनीर के गांव राएपुर और ब्लाक सरदूलगढ़ के गांव आहलूपुर में खेल स्टेडियम का ऑनलाइन उद्घाटन होना है।

इस मौके पर जिला शिक्षा अफसर एलिमेंट्री सरबजीत सिंह और उप जिला शिक्षा अफसर सेकंडरी जगरूप सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी