नशा तस्करी के आरोप में पाच गिरफ्तार

थाना सिटी टोहाना हरियाणा को मोटरसाइकिल व 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 05:57 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 05:57 PM (IST)
नशा तस्करी के आरोप में पाच गिरफ्तार
नशा तस्करी के आरोप में पाच गिरफ्तार

जासं, मानसा : थाना बोहा पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान महिदर सिंह वासी लोहाखेडा, थाना सिटी टोहाना, हरियाणा को मोटरसाइकिल व 50 ग्राम हेरोइन सहित काबू किया। इसी तरह थाना जोगा पुलिस ने हरप्रीत सिंह उर्फ बग्गी वासी खड़क सिंह वाला को 50 लीटर लाहन सहित पकड़ा। जबकि थाना सरदूलगढ़ की पुलिस ने शमशेर सिंह वासी सरदूलगढ़ को स्कूटी के अलावा 48 बोतल अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। वहीं आबकारी स्टाफ मानसा पुलिस ने जरनैल सिंह वासी मानसा को आठ बोतल अवैध शराब सहित पकड़ा।

इसी तरह जोगा पुलिस ने मनप्रीत सिंह वासी खडक सिंह वाला को पांच बोतल अवैध शराब सहित पकड़ा। जबकि थाना सिटी बुढलाडा पुलिस ने छापेमारी के दौरान हाकम सिंह वासी बुढलाडा को दड़ा-सट्टा लगवाने के आरोप में काबू कर 765 रुपये जब्त किए।

chat bot
आपका साथी