कराटे खिलाड़ी को दी वित्तीय सहायता

गांव गुरने कलां की कराटे खिलाडी को डिप्टी स्पीकर अजैब ¨सह भट्टी ने आर्थिक सहायता भेज कर सम्मानित किया । डिप्टी स्पीकर द्वारा विजेता खिलाडी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता भेजी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 06:01 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 06:01 PM (IST)
कराटे खिलाड़ी को दी वित्तीय सहायता
कराटे खिलाड़ी को दी वित्तीय सहायता

संसू, बुढलाडा : गांव गुरने कलां की कराटे खिलाड़ी को डिप्टी स्पीकर अजैब ¨सह भट्टी ने आर्थिक सहायता भेज कर सम्मानित किया। डिप्टी स्पीकर द्वारा विजेता खिलाड़ी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता भेजी गई। जिसे खिलाड़ी को सौंपते हुए ऑल इंडिया रंघरेटा दल के प्रदेश महासचिव मेघा ¨सह हाकमवाला व जिला प्रधान बिकर ¨सह सहोता ने कहा कि बीते दिनों बुढलाडा में करवाए गए एक समागम के दौरान डिप्टी स्पीकर अजैब ¨सह भट्टी द्वारा गांव गुरने कलां की गरीब कराटे खिलाड़ी को आर्थिक सहायता देने का वायदा किया था, जिसे पूरा करते हुए उन्होंने विजेता खिलाड़ी के लिए 25 हजार रुपये की सहायता भेजी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह हर गरीब की सहायता करने के लिए वचनबद्ध है। इस अवसर पर सु¨रदर ¨सह होडला, बल¨वदर ¨सह प्रचार सचिव, अजैब ¨सह, गुरप्रीत ¨सह, बलब ¨सह, जगसीर ¨सह, ¨बदर ड्क्षसंह फौजी के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी