बिना चाइनीज डोर पतंग उड़ाने का दिया संदेश

कृष्णा कॉलेज रल्ली में वसंत पंचमी का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jan 2020 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jan 2020 06:11 AM (IST)
बिना चाइनीज डोर पतंग उड़ाने का दिया संदेश
बिना चाइनीज डोर पतंग उड़ाने का दिया संदेश

जासं, मानसा : कृष्णा कॉलेज रल्ली में वसंत पंचमी का त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी विद्यार्थी व स्टाफ पीले रंग के कपड़े पहनकर कॉलेज पहुंचे। विद्याíथयों ने वसंत पंचमी से संबंधित चार्ट तैयार किए और बिना चाइनीज डोर का इस्तेमाल करते हुए पतंगें उड़जाई।

कॉलेज के एमडी कमल सिगला ने कहा कि वसंत पंचमी का त्योहार प्रकृति में नई रवानगी का प्रतीक है। प्रिसिपल गुरप्रीत सिंह मल्ली ने कहा कि वसंत पंचमी पर माता सरस्वती का पूजन किया जाता है। इस त्योहार के आने से सर्दी की ऋतु खत्म हो जाती है और वनस्पति नए रंग में रंग जाती है। उन्होंने विद्याíथयों को चाइनीज डोर से पंतग न उड़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चाइनीज डोर से पक्षियों व मानव को खतरा है। इसलिए इसके प्रयोग से बचना चाहिए। इस अवसर पर सभी ने वसंत पंचमी का आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी