किसानों ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

केंद्र सरकार जारी किए जा रहे किसानी अध्यादेश खिलाफ मोदी सरकार का पुतला जलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 09:56 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 09:56 PM (IST)
किसानों ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन
किसानों ने केंद्र के खिलाफ किया प्रदर्शन

जासं, मानसा : कारपोरेट भगाओ, किसान बचाओ के देशव्यापी नारे तहत अंग्रेजो भारत छोड़ो की वर्षगांठ के मौके पंजाब किसान यूनियन द्वारा मानसा व कोटधरमूं में मोदी सरकार द्वारा जारी किए जा रहे किसानी अध्यादेश खिलाफ मोदी सरकार का पुतला जलाया गया। बाबा बुझा सिंह भवन से लेकर शहीद सेवा सिंह ठीकरीवाला चौक तक रोष मार्च निकाला।

किसान नेता सुरजीत कोटधरमूं व करनैल सिंह ने केहा कि केंदर सरकार द्वारा किसान विरोधी अध्यादेश किसानी तबाह कर देंगें।

इस मौके पर अमरीक कोटधरमूं, सुखचरन दानेवालिया, हरजिदर मानशाहिया, कुलवंत सिंह, दर्शन कोटधरमूं, मक्खन मानसा, जगराज कोटधरमूं, नरिदर कौर बुर्ज हमीरा आदि नेता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी