आढ़तिए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर थाने का किया घेराव

संसू, झुनीर : किसान यूनियन उगराहा ने आड़तिए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को धरना लगा कर थान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Apr 2018 12:42 AM (IST) Updated:Tue, 24 Apr 2018 12:42 AM (IST)
आढ़तिए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर थाने का किया घेराव
आढ़तिए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर थाने का किया घेराव

संसू, झुनीर : किसान यूनियन उगराहा ने आड़तिए के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर सोमवार को धरना लगा कर थाना झुनीर का घेराव किया। यूनियन ने एक घंटे तक भाखड़ा नहर के पुल पर धरना लगा कर सिरसा मानसा रोड को जाम किया , जिससे जिससे आम राहगीरों को भारी दिक्कतें आई। बाद में एसडीएम सरदूलगढ़ लतीफ अहमद और थाना जौड़किया हरप्रीत ¨सह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद किसानों धरना उठा लिया। मगर, जब इस मामले बारे थाना झुनीर पुलिस के साथ बात की तो थाना झुनीर के एएसआई सुखमंदिर ¨सह ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे है। किसानों का आरोप है कि किसानों ने अनाज मंडी में गेहूं के तौल चैक कर रहे थे, तो आढ़तिए ने किसानों के साथ बहुत बदसलूकी की और अपना रिवाल्वर दिखा कर धमकाया। मिट्ठू ¨सह दसौधिया और उसके साथ कुछ अन्य साथी रविवार को झुनीर अनाज मंडी में गेहूं के तौल चैक कर रहे थे। वहीं, एक आढ़तिया दुकानदार आया और उसने किसान यूनियन के सदस्यों को अपना कांटा या गेहूं का गट्टा यह कह कर चेक कराने से मना कर दिया कि किसान नेता चे¨कग नहीं कर सकताऔर न ही आपके पास कोई लिखित पत्र है। जिसके चलते नेता व किसानों में तकरार हो गई। मिट्ठू ¨सह दसौधिया के बताने मुताबिक, आढ़तिए ने बहुत बदसलूकी की और अपना रिवाल्वर दिखा कर धमकाया जिसकी लिखित दरखास्त थाना झुनीर में किसान यूनियन ने दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई नहीं करने पर किसान यूनियन उगराहा के नेताओं ने थाने का घेराव किया और बाद में तकरीबन एक घंटे तक भाखड़ा नहर के पुल पर धरना लगा कर सिरसा मानसा रोड को जाम किया गया। बाद में एसडीएम सरदूलगढ़ लतीफ अहमद और थाना जौड़किया हरप्रीत ¨सह के के आश्वासन के बाद किसानों धरना उठा लिया। जब इस मामले बारे थाना झुनीर पुलिस के साथ बात की तो थाना झुनीर के एएसआई सुखमंदिर ¨सह ने बताया कि वह इस मामले की जांच कर रहे है। धरने में मलकीत ¨सह कोट धरमू, राम ¨सह भैनीबाघा, जिला प्रधान उत्तम ¨सह रामानन्दी, राम ¨सह जटाना कलां आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी