डी वाíमंग डे 8 को

संसू, मानसा  : जिले में 8 फरवरी को डी वाíमंग डे मनाया जा रहा है जिसमें 1 से 19 साल तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Feb 2019 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 01 Feb 2019 04:47 PM (IST)
डी वाíमंग डे 8 को
डी वाíमंग डे 8 को

संसू, मानसा  : जिले में 8 फरवरी को डी वाíमंग डे मनाया जा रहा है जिसमें 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने के लिए दवा दी जाएगी।

इस बात का प्रकटावा एडीसी विकास गुरमीत ¨सह सिद्धू ने सेहत व शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक उपरांत किया। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को अगर कोई बच्चा दवा से वंचित रह जाता है तो उसे 14 फरवरी को दवा दी जाएगी। इसको लागू करने की जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अफसर डॉ. संजीव ओबराय व डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि सेहत, शिक्षा व महिला बाल विकास विभाग के आपसी तालमेल से इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला विकास व पंचायत अफसर दिनेश वष्षि्ट, सहायक सिविल सर्जन डॉ.सु¨रदर ¨सह, उप जिला शिक्षा अफसर जगरुप भारती, उप जिला शिक्षा अफसर प्राइमरी रामजस ¨सह, मास मीडिया अफसर सुखमंदर ¨सह व करन  कुमार मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी