जलियांवाला बाग को समर्पित स्कट, गीत, कोरियोग्राफी व नाटक का किया मंचन

जलियांवाला बाग शताब्दी को समर्पित एक समागम का आयोजन स्थानीय चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर में किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Aug 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 12 Aug 2019 11:59 PM (IST)
जलियांवाला बाग को समर्पित स्कट, गीत, कोरियोग्राफी व नाटक का किया मंचन
जलियांवाला बाग को समर्पित स्कट, गीत, कोरियोग्राफी व नाटक का किया मंचन

जासं, मानसा : जलियांवाला बाग शताब्दी समिति द्वारा जलियांवाला बाग शताब्दी को समर्पित एक समागम का आयोजन स्थानीय चेतन सिंह सर्वहितकारी विद्या मंदिर में किया, जिसमें रामबाग रिलिजसीयस एंड चेरीटेबल सोसायटी के प्रधान बलविंदर बांसल मुख्य मेहमान, हरियावल प्रमुख पंजाब समिति राम गोपाल मुख्य वक्ता, प्रमुख पंजाब इतिहास संकलन समिति प्रो. आरपी भाद्ववाज विशेष मेहमान के तौर पर शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत भारत माता की मूíत समक्ष ज्योति प्रज्जवलित करते की गई ।

इस अवसर पर जलियांवाला बाग की घटना पर आधारित बच्चों ने स्किट, गीत, कोरियोग्राफी व नाटकों का मंचन किया। समिति के राम गोपाल की ओर से समागम में आए हुए लोगों को फ्री में पौधे बांटे व सभी पहुंचे लोगों को संकल्प दिलाया कि वह एक एक पौधे अपने हाथों से लगाए व उसका पालन पोषण करें। मंच का संचालन रविंदर कुमार सीए ने किया। इस अवसर पर संजीव सिगला,संजीव मित्तल,रोहित गोयल,कौशल सिगला,मनदीप कुमार चीनू,अजय कुमार गर्ग,अश्वनी कुमार,विकास कुमार के अलावा विभिन्न समाज सेवी संगठनों के नेता, व शहर के गणमान्य मौजूद थे। समागम की जानकारी समिति के संयोजक एडवोकेट कृष्ण चंद गर्ग ने दी।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी