फसल में यूरिया का अधिक इस्तेमाल न करें किसान : डॉ.गुरादिता

संवाद सूत्र, बुढ़लाडा : तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत खेतीबाड़ी विभाग व किसान भलाई विभाग ने डीलर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन स्थानीय राम लीला ग्राउंड में किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Jul 2018 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 29 Jul 2018 11:51 PM (IST)
फसल में यूरिया का अधिक इस्तेमाल न करें किसान : डॉ.गुरादिता
फसल में यूरिया का अधिक इस्तेमाल न करें किसान : डॉ.गुरादिता

संवाद सूत्र, बुढ़लाडा : तंदरुस्त पंजाब मिशन के तहत खेतीबाड़ी विभाग व किसान भलाई विभाग ने डीलर ट्रेनिंग कैंप का आयोजन स्थानीय राम लीला ग्राउंड में किया। कैंप में तहसील बुढ़लाडा ,बोहा व बरेटा के खाद्य विक्रेताओं ने हिस्सा लिया। खेतीबाड़ी विभाग के मुख्य अफसर डॉ. गुरादिता सिंह ने कहा कि दवा विक्रेता किसानों तक विभाग की जानकारी पहुंचाने में सेतु का रोल अदा करते हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी फसल में ज्यादा यूरिया का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। सिर्फ विभाग व यूनिवर्सिटी की सिफारिश के अनुसार दवा का इस्तमाल करें। उन्होंने कहा कि ज्यादा दवा के इस्तेमाल से आर्थिक नुकसान के साथ-साथ धरती की उपजाऊ शक्ति का भी नुकसान होता है। इस अवसर पर खेती माहिर डॉ.मंगल दास,एडीओ प्रदीप सिंह,एडीओ गुरवीर सिंह ने खेती में प्रयोग की जाने वाली जिंक,लोहा व मिट्टी जाच संबंधी अपने विचार पेश किए । इस अवसर पर एएसआई जगन नाथ,एटीएम निर्मल सिंह,राज कुमार बोडावालिया,राम सिंह,जीवन गोयल,नरिंदर गोयल,राजीव कुमार,वरिंदर गोयल,सुभाष गोयल,प्रषोतम कुमार,रोहित कुमार,आशू सिंगला के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी