मानसा नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आज

नगर कौंसिल के आगामी चुनाव को लेकर मानसा में आज बैठक होगी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 10:09 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 10:09 PM (IST)
मानसा नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आज
मानसा नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक आज

संवाद सहयोगी, मानसा: नगर कौंसिल के आगामी चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस हाईकमान की ओर से मानसा शहर के 27 पार्षदों के चुनाव के लिए जिला लुधियाना से सीनियर कांग्रेस नेता परविदर मेहता को मानसा का चुनाव इंचार्ज नियुक्त किया गया है। मेहता ने बताया कि आठ जनवरी को दोपहर एक बजे रेस्ट हाउस मानसा में एक बैठक रखी गई है, जिसमें कौंसिल चुनाव लड़ने के इच्छुक, चुनाव लड़ चुके व पार्टी के सीनियर लीडर शामिल होंगे। बुढलाडा में आब्जर्वर से मिले कांग्रेस वर्कर कांग्रेस हाईकमान की ओर से बुढलाडा नगर कौंसिल के लिए नियुक्त किए आब्जर्वर नगर सुधार ट्रस्ट बठिंडा के चेयरमैन केके अग्रवाल की अध्यक्षता में स्थानीय कांग्रेस वर्करों व नेताओं की मीटिग हुई। हलका इंचार्ज रणजीत कौर भट्टी, मार्केट कमेटी चेयरमैन खेम सिंह जटाणा, कुलवंत राय सिगला, ब्लाक प्रधान तीर्थ सिंह स्वीटी, हरबंस सिंह ने केके अग्रवाल से मांग की कि चुनाव में टकसाली वर्करों को ही टिकट दी जाए। वे हर दुख-सुख में पार्टी के कंधे से कंधा मिलाकर खडे़ रहते हैं। अग्रवाल ने कहा कि किसी भी टकसाली वर्कर को अनदेखा नहीं किया जाएगा। सभी पार्टी वर्कर व नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ें ताकि पार्टी की झोली में जीत डाली जा सके। उन्होंने चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों से कहा कि वह 12 जनवरी तक फीस जमा करवा कर अपने कागजात दाखिल करवाएं ताकि उनके पत्रों पर विचार किया जा सके। यहां प्रवेश मलहोत्रा, शहरी प्रधान राज कुमार बच्छोआणा, व्यापार मंडल गुरिदर मोहन, भोलू जैन, कुश शर्मा, राजू बाबा, लवली बोडावालियां, मक्खन भट्ठल, गोगी कलीपुर, लक्षमण गंढूआ, राज कुमार के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी