चेतन परख परीक्षा के अव्वल बच्चों को किया सम्मानित

तर्कशील सोसायटी द्वारा दस अगस्त को जलियांवाला बाग के शहीदों को समर्पित चेतन परख परीक्षा का आयोजन किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Oct 2019 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:08 AM (IST)
चेतन परख परीक्षा के अव्वल बच्चों को किया सम्मानित
चेतन परख परीक्षा के अव्वल बच्चों को किया सम्मानित

संसू, भीखी : तर्कशील सोसायटी द्वारा दस अगस्त को जलियांवाला बाग के शहीदों को समर्पित चेतन परख परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें अव्वल आने वाले बच्चों को सोसायटी द्वारा सम्मानित किया गया। जानकारी देते इकाई प्रधान भुपिदर फौजी ने बताया कि तर्कशील सोसायटी द्वारा दस अगस्त को परीक्षा ली गई थी, जिसमें भीखी के विभिन्न स्कूल के तीन सौ के करीब बच्चों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा लेने का मुख्य उदेश्य बच्चों को साहित्य से जोडकर अंध विश्वास से दूर करना है। उन्होंने कहा कि आज का नौजवान वर्ग साहित्य से दूर होकर मोबाइल पर अपना समय गंवा रहा है। इस अवसर पर आयोजित की गई परीक्षा में अकाशदीप शर्मा, नवदीप सिंह विद्या भारती स्कूल भीखी, हुसनप्रीत कौर द हैरीटेज स्कूल, रमनीक कौर, भुपिदर सिंह, गुरकमल सिंह, कोमलप्रीत कौर ने अपने-अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर मास्टर राजिदर सिंह, अमृत रिषी, जसपाल अतला, भरपूर मंनण, हरमेश भोला, दिनेश कुमार सोनी, बलकार सिंह, हरजिदर सिंह, जसवंत सिंह, हरभजन सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी