71.66 प्रतिशत हुई वोटिंग, लोगों की पसंद 22 को चलेगी पता

जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में जिले में सबसे अधिक वोट प्रतिशतता 71.66 हुई है। डीसी-कम-जिला मतदाता अफसर अपनीत रियात ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के कारण ही जिला परिषद के 11 और पंचायत समितियों के 89 चुनाव हलकों में मतदान के मद्देनजर पांच ब्लाकों मानसा, सरदूलगढ़, बुढलाडा, झुनीर और भीखी में वोट प्रक्रिया पूर्ण रूप से अमन और निर्विघ्नता के साथ संपन्न हुई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलती रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 08:03 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 08:03 PM (IST)
71.66 प्रतिशत हुई वोटिंग, लोगों की पसंद 22 को चलेगी पता
71.66 प्रतिशत हुई वोटिंग, लोगों की पसंद 22 को चलेगी पता

288 उम्मीदवार मैदान में

100 हलकों में हुआ मतदान

5 ब्लाकों के लोगों ने डाले वोट

4 बजे शाम तक हुई वोटिंग

( 72.03 फीसद सरदूलगढ़

70.53 प्रतिशत झुनीर

68.55 प्रतिशन मानसा

73.70 फीसद भीखी

73.49 प्रतिशत बुढलाडा)

फोटो 22,23,24

संवाद सहयोगी, मानसा : जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों में जिले में सबसे अधिक वोट प्रतिशतता 71.66 हुई है। डीसी-कम-जिला मतदाता अफसर अपनीत रियात ने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस के सुरक्षा प्रबंधों के कारण ही जिला परिषद के 11 और पंचायत समितियों के 89 चुनाव हलकों में मतदान के मद्देनजर पांच ब्लाकों मानसा, सरदूलगढ़, बुढलाडा, झुनीर और भीखी में वोट प्रक्रिया पूर्ण रूप से अमन और निर्विघ्नता के साथ संपन्न हुई है। सुबह 8 बजे से शुरू हुई मतदान की प्रक्रिया शाम 4 बजे तक चलती रही। जिला चुनाव अफसर-कम-डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात ने जिले के पो¨लग बूथों का दौरा किया और चुनाव अमले की हौसला अफजाई करते हुए उनको बिना किसी डर के वोटिंग प्रक्रिया निपटाने के निर्देश दिए। डीसी ने बताया कि सरदूलगढ़ ब्लाक में 72.03 जबकि झुनीर में 70.53, मानसा में 68.55, भीखी में 73.70 और बुढलाडा में 73.49 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने कहा कि बूथों पर 4 बजे के बाद केवल कतारों में लगे उन वोटरों की वोटों डाली गई जोकि 4 बजे से पहले पो¨लग बूथों में पहुंचे थे।

कड़ी सुरक्षा से नहीं हुई अप्रिय घटना

एसएसपी मानसा मनधीर ¨सह ने कहा कि जिले में कोई अप्रिय घटना का कोई समाचार नहीं है क्योंकि सुरक्षा दस्ते पूरी मुस्तैदी के साथ हरेक बूथ पर कड़ी नजर रख रहे थे। इस अवसर पर डिप्टी कमिशनर अपनीत रियात ने वोट प्रक्रिया को सफलतापूर्वक निपटाने के लिए समूह रिटर्निंग अफसरों और चुनाव अमले को शाबाशी दी।

सरकारी कॉलेज में मतदान पेटी सील

वोट पड़ने के बाद जिला परिषद और पंचायत समितियों के 288 उम्मीदवारों की किस्मत मतदान पेटी में बंद हो गई है। जिन्हें नेहरू मेमोरियल सरकारी कॉलेज में उम्मीदवारों और उनके नुमाइंदों की मौजूदगी में जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया है। अब 22 सितंबर की सुबह 8 बजे से वोटों की संख्या शुरू होगी।

chat bot
आपका साथी